आनंद नगर के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान कि शुरुआत ।

 महराजगंज जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पंचायत आनंद नगर में अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) 2.0 के अन्तर्गत 01 फरवरी से अगले दो माह 31 मार्च 2023 तक " तक डोर टू डोर सघन स्वच्छता अभियान " का आरम्भ आज से  किया गया।

सभी सफाई कर्मचारीयों ने वॉर्ड नंबर 1 एवं वॉर्ड नंबर -2 को स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी मुक्त किया। सफाई नायकों से कार्यक्रम की कार्ययोजना पर अभियान से पूर्व विस्तृत चर्चा करने के उपरांत कार्यक्रम को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। 01 से 15 फरवरी तक प्रथम चरण में चलने वाले "10तक अभियान" में नागरिकों से स्वछता रखने हेतु अनुनय किया जाएगा। द्वितीय चरण में 16 से 03 मार्च तक वृहद जनजागरुकता एवं 04 से 31 मार्च तक चलने वाले तृतीय चरण में " दंडात्मक कार्यवाही" करते हुए अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया जाएगा।



"10तक डोर टू डोर" अभियान के सकुशल जनपद स्तर से अपर जिलाधिकारी के आदेशानुसार आनंद नगर में पर्यवेक्षण अधिकारी, नायब तहसीलदार को नामित किया गया है। 

सम्बन्धित पर्यवेक्षणीय अधिकारी द्वारा प्रतिदिन के "10तक अभियान" की निरीक्षण आख्या जनपद स्तर पर उपलब्ध करायी जाएगी।  अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह की उपस्थिति में सफाई अभियान की लाइव मानीटरिंग सुनिश्चित करते हुए सभी वार्डों में सघन सफाई अभियान चलाते हुए उच्च स्वच्छता मानकों के अनुसार वार्डों को सुव्यवस्थित किया गया। 


इस अभियान के नगर पंचायत आनंद नगर में उत्पन्न हो रहे कूड़े के ढेर आदि को खत्म करने हेतु नागरिकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से स्त्रोत पर ही म्यूनीसपालिटी द्वारा कूड़ा पृथक्कीकरण करते हुए एकत्रित किया जा जाएगा तथा निस्तारण हेतु प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुँचाया जाएगा।

टिप्पणियाँ