अति महत्वपूर्ण सूचना क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो की बैठक राष्ट्रीय पर्व के संदर्भित इस बैठक में जो भी पदाधिकारी 24 जुलाई को समय 12:00 केंद्रीय कार्यालय पर उपस्थित होना चाहते हैं या अपनी टीम से जो लोग आना चाहते हैं उनका संख्या हमें आज शाम तक अवश्य बता दें जिससे उनकी बैठने की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जा सके बाद में पता चलने पर के दौरान आप बैठक में खड़े रह सकते हैं इसलिए इस बैठक में हमें पहले से सुनिश्चित संख्या बता दें कल के बैठक में उपस्थित होना प्रतीक सदस्य एवं पदाधिकारी को अनिवार्य किया गया है जो गोरखपुर महाराजगंज देवरिया कुशीनगर से हैं उनके लिए सुनिश्चित है शेष लोगों को जानकारी मोबाइल पर दे दी जाएगी लोकल स्तर की जो भी पदाधिकारी सदस्य हैं उनका आना अनिवार्य है जो नहीं आएंगे उसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी
सी आई बी की मीटिंग
addComments
एक टिप्पणी भेजें