क्राइम रिपोर्टर सैय्यद मोहम्मद रेहान सी आई बी गोरखपुर
उत्तर प्रदेश।।लखनऊ यूपी पुलिस ने कार ड्राइवर को हेलमेट न पहनने के मामले में 500 रुपये का चालान काट दिया ये पढ़ कर आपके होश उड़ गए होंगे दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने बाइक वाले का ही हेलमेट न पहनने के लिए चालान काटा, मगर बाइक की नंबर प्लेट पर जो नंबर लिखा है वह कार का है न कि बाइक का है यह मामला सामने आया
लखनऊ के एक निवासी प्रदीप श्रीवास्तव के घर पर मंगलवार को बाइक चालान की रसीद पहुंची तो हड़कंप मच गया उनकी कार के नंबर पर बाइक का चालान कटा है चालान रसीद में भी दिख रहा है फोटो बाइक की थी यह चालान 5 मई 2020 को रकाबगंज के पास काटा गया था जांच में पता चला कि कार का नंबर बाइक पर लिखाकर कोई चला रहा है।।
addComments
एक टिप्पणी भेजें