बढ़या बाबू गांव में स्कूल की जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा



 संतकबीरनगर(बढ़या बाबू)। ग्रामीण इलाकों में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे के मामले आम हैं। यहां तक स्कूलों की जमीनों को भी नहीं बख्शा जा रहा है।दरसल मामला बखिरा थानाक्षेत्र अंतर्गत  बढ़या बाबू गांव का है।जहाँ पर सरकारी स्कूल के जमीन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाने के किसी उपनिरीक्षक के बल पर स्कूल के जमीन को कब्जाई जा रही है।गाँव के कुछ लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दबंग प्रधानाचार्य के भाइयों के द्वारा लोगों को भद्दी भद्दी गालिया और मारने की धमकी देने लगे।

टिप्पणियाँ