क्राइम सच न्यूज गोरखपुर
रिपोर्ट न्यूज टीम सिसवा
महराजगंज :-सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बागापार टोला बरइठवा में बुधवार की रात आठ बजे मुंडन संस्कार में भोजन करने गया चार साल का मासूम बच्चा लापता हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बहला-फुसला कर अपहरण करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। गुरूवार को सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने गांव में पहुंच कर घटना की जानकारी ली। कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में सुरेश पुत्र विक्रम ने बताया कि बुधवार को गांव में रंगीलाल पुत्र मुनसेर के घर मुंडन संस्कार था। सुरेश अपने चार साल के मासूम पुत्र प्रदीप के साथ मुंडन संस्कार में भोजन करने गया था। प्रदीप छत पर जाकर भोजन करने लगा। सुरेश के पहले वह भोजन कर छत से नीचे उतरा। पिता से कहा कि वह खाना खा लिया है। वह घर जा रहा है। सुरेश जब भोजन के बाद घर पहुंचा तो बेटा नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि वह घर आया ही नहीं है। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। पूरी रात ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला। अपहरण की आशंका में पिता ने कोतवाली में तहरीर दिया। बागापार चौकी इंचार्ज महेन्द्र यादव भी मौके पर पहुंचे।
इस मामले में कोतवाल मनीष सिंह ने बताया पिता के तहरीर के आधार पर प्रदीप के मामले में बहला-फुसला कर अपहरण करने का केस दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की तलाश की जा रही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें