चौकी प्रभारी तमकुही राज सुनील सिंह के हस्तक्षेप से मामले का पटाक्षेप,
जनपद कुशीनगर के परिक्षेत्र में किराए की गाड़ी से हल्का ठोकर लगने के नाते सांसद संत कबीर नगर के भाई सरवन निषाद ने मोतीहारी बिहार के लीची व्यवसाई धर्मेन्दर को मारपीट कर गाड़ी बनवाने के नाम पर जबरदस्ती एक लाख रूपया छिन लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारे द्वारा साक्ष्य सहित उक्त प्रकरण श्री अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय प्रजापति महासंघ . के संज्ञान में लाया गया था जिसपर उन्होंने चौकी प्रभारी श्री सुनील सिंह जी से वार्ता की तो प्रभारी द्वारा दिनांक 7.6.2021 को दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया गया था जिसमें माननीय अध्यक्ष जी जनपद संत कबीर नगर के वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं के साथ स्वयं उपस्थित हुए थे किन्तु आरोपियों के न आने पर थानाध्यक्ष तरयासुजान के सामने कानूनी कार्यवाही हेतु तहरीर चौकी प्रभारी तमकुही राज को दी गई थी। माननीय अध्यक्ष जी की अनुकंपा और सांगठनिक सुदृढ़ता के चलते आज दिनांक 11.6.2021 को चौकी प्रभारी ने न्यायसंगत एक्शन लेते हुए निर्दोष लीची व्यवसाई धर्मेन्दर से छिना गया एक लाख रूपया वापस करवाकर पुलिस के स्वच्छ कार्यप्रणाली की मिसाल पेश किए हैं इसके पीड़ित समेत बिहार कुम्हार/प्रजापति समाज माननीय अध्यक्ष महोदय समेत चौकी प्रभारी श्री सुनील सिंह एवं संत कबीर नगर के वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री के के मिश्र,डा आर्या साहब, अनिल कुमार श्रीवास्तव व मजीद भाई आदि के साथ आत्मीय सहयोग करने वाले सभी समाज बंधुओं का दिल की गहराई से हार्दिक अभिनन्दन एवं वंदन करते हुए आभार व्यक्त करता हैं तथा साथ ही देश स्तर पर सभी समाज बंधुओं से अपील करते हैं कि हम सब एक हैं अनेक नहीं। अतः आप लोग एकीकरण महाअभियान की नितियों के अंतर्गत बड़े भाई अनिल प्रजापति जी के हाथों को मजबूत बनाए शायद कोई लीडर इस तरह निस्वार्थ भाव से समाज सेवा हेतु तत्पर मिलें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें